C.G.H.S. INSTRUCTIONS

29 Mar

C.G.H.S. INSTRUCTIONS 

सी जी एच एस लाभार्थी ध्यान दे

COVED 19 से सम्बंधी दिशा निर्दशो को संज्ञान मे लेते हुए एवं सोशल डिस्टेंस को सुनिशित करने हेतु आप सबसे अनुरोध किया जाता है की आप अपनी क्रोनिक बीमारी की दवा जैसे शुगर बी पी हार्ट संबंधी किडनी संबंधी सास रोग संबधी इत्यादि लगातार चलने वाली दवा  जो की निम्न द्वारा लिखी हो

1 cghs के किसी भी Dr द्वारा

2 cghs से मान्यता प्राप्त निजी संस्थान द्वारा

3 कोई भी सरकारी हॉस्पिटल से

किसी भी दवा की दुकान या online pharmacy से 30 अप्रैल 2020 तक की खरीद सकते हो। आपको इसके लिये डिस्पेंसरी आने की आवश्यकता नही है। जिसका बिल का भुगतान आपको बाद मे अदेशानुसार (Z 15025/12/2020/) कर दिया जायेगा।

आपको इन दवा के भुगतान के लिये CGHS वेलनेस सेंटर से कोई भी अनुमति लेने की आवश्यकता नही है।

ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है।

आदेश को cghs की वेबसाइट से डाउन लोड किया जा सकता है एवं नोटिस बोर्ड से पढ़ा जा सकता है।

आप सबका सहयोग वाछनीय है।आप अति आवश्यक सेवा वेलनेस सेंटर से ले सकते हो। जिसके लिये आप भीड़ न करे अपने नाक एवं मुह को ढक कर रखे दूरी बनाकर रहे हाथों को साबुन  से साफ करते रहे। केवल अत्यंत आवश्यकता होने पर ही वेलनेस सेटेर आये।*

प्रधान मन्त्री जी की अपील “कुछ भी हो जाए घर से मत निकलो” का पालन करे।