BDPA (INDIA) HARYANA CIRCLE WORKING COMMITTEE MEETING HELD ON 13.10.2023.
आज दिनाँक 13.10.23 को हरियाणा टेलीकॉम सर्किल की कार्यकारिणी के साथ ही SSA करनाल और SSA अम्बाला कार्यकारिणी की मिटिंग मानव सेवा संघ करनाल (हरियाणा) में श्री जयपाल जी सर्किल प्रेजिडेंट, श्री जय प्रकाश जी ज़िला अध्यक्ष करनाल एंव श्री रमेश कुमार गुप्ता जी प्रेजिडेंट SSA अम्बाला की अध्य्क्षता में हुई मीटिंग में 60 कार्यकारिणी के पदाधिकारी /सदस्यों एंव स्पेशल आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया ! सर्व प्रथम तीन सुप्रीम वरिष्ठ पेंशनर्स (नागरिक) श्री राजिंदर गुप्ता 88 वर्षीय,श्री बसंत कुमार नंदकानी 82 वर्षीय करनाल,एंव श्री धर्म बीर 80 वर्षीय SSA रोहतक को सर्किल प्रेजिडेंट एंव सर्किल सेक्रेटरी द्वारा सम्मानित किया गया!उसके बाद श्री यशपाल सर्किल सेक्रेटरी हरियाणा सर्किल द्वारा विस्तार से निम्नलिखित सूचनाएं व जानकारी दी 👇
दिनाँक 20.9.23 को CCA ऑफिस अम्बाला के प्रांगण में हुई पेंशन अदालत में पेंशनर्स से संबन्धित जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने में आसान डिजिटल सुविधा, सभी संपन्न में माइग्रेटिड पेंशनर्स को नये PPO ऑन लाइन निकालने की सुविधा हमारी मांग पर शुरू कर दी गई है, अगले वर्ष 2024 से किसी एक माह में ही सभी पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र उपडेट करने की सुविधा हमारी मांग अनुसार आरम्भ की जाएगी व अन्य सभी लंबित समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और आज की तिथि तक CCA, अम्बाला में हमारी कोई भी समस्या पेंडिंग नहीं है इस के लिए CEC /DEC कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पास करके हरियाणा टेलीकॉम सर्किल के माननीय श्री दीपक कुमार CCA, साहब व इनके अधिकारिओं /कर्मचारिओं का आभार प्रकट किया गया है! सर्किल सेक्रेटरी द्वारा पेंशन रिवीज़न और कोर्ट में मिली जीत से सम्बन्धित सभी प्रकार की कठिनाइयों की CHQ /बीएसएनएल -एम.टी.अन.एल जॉइन्ट फोरम् द्वारा संयुक्त रूप से उच्च स्तर पर सफलता पूर्वक प्रयास करने की कार्यकारिणी द्वारा अपने नेताओं को बधाई और आभार प्रकट किया गया! इस मिटिंग से प्रभावित होने पर और श्री बलदेव राज चौहान AICWC सदस्य और श्री हरिशंकर राय ज़िला सचिव करनाल के विशेष प्रयास से 9 नए सदस्यों ने बी.डी.पी.ए (इंडिया) की सदस्यता ग्रहण की है ! मीटिंग में सर्किल सेक्रेटरी की सहायता के लिए CEC द्वारा आज दिनाँक 14.10.23 से सर्वसम्मती से श्री हरिशंकर राय जी को जॉइन्ट सर्किल सेक्रेटरी (हरियाणा सर्किल) के पद पर नियुक्त किया गया है! मिटिंग बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ सम्पन्न हुई, और आये हुए सभी सदस्यों /स्पेशल इन्वाइटी का धन्यवाद किया गया!
सर्किल यशपाल शर्मा सेक्रेटरी
बी डी पी ए (इंडिया)
H.Q घरौंडा