BDPA (INDIA) – KAITHAL DISTRICT (HARIYANA) – GENERAL BODY MEETING HELD ON 12.04.2022.
दिनांक 12.4.22 को श्री चन्दन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा सर्किल की अध्यक्षता में BDPA(INDIA)कैथल ज़िले की जनरल बॉडी की मीटिंग हुई, जिसमें श्री रामपाल सिंह एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट हरियाणा सर्किल एवं श्री यशपाल शर्मा सर्किल सेक्रेटरी हरियाणा सर्किल ने भाग लिया, भारी संख्या मेँ सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर मीटिंग में भाग लिया, श्री यशपाल शर्मा ने 7वें वेतन आयोग,3rd PRC, CGHS बारे सभी प्रकार की जानकारी, पेंशन रिवीज़न बारे सभी सेवा निवृत कर्मचारिओं की असोसिएसिनों द्वारा MOC, DOT, मेंबर सर्विसिंस, मेंबर फाइनेंस,एवं DDG Estt. से सफल वार्तालाप के बाद पेंशन रिवीज़न हेतू शुभ समाचार आने शुरू हो चुके हैं, BDPA(INDIA)कथनी, सच्चाई और करने मेँ विश्वास रखती है हमारे कठिन प्रयासों से जल्दी ही पेंशन रिवीज़न मेँ हमें सफलता मिलने वाली है,
बड़े हर्ष के साथ सुचित कर रहा हूँ कि SSA Karnal के चारों ज़िलों
कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, अब कैथल ज़िले मेँ भी ब्रांच खोल दी गई है, निम्नलिखित पदाधिकारी सर्व सम्मति से चुने गए.
1. अध्यक्ष =श्री हरभजनसिंह जी
2. कार्यकारी अध्यक्ष. श्री राज किशन जी
3.उपाध्यक्ष.श्री सत्यपाल इस्सर
4. सेक्रेटरी. श्री चन्दन सिंह जी
5. जॉइन्ट सेक्रेटरी. श्री सुरेन्दर मोहन जी
6. असिस्टेंट सेक्रेटरी. श्री कुलवंत सिंह जी
7. फाइनेंस सेक्रेटरी.श्री वेद प्रकाश जी.
8. ऑडिटर. श्री राजपाल शर्मा
कार्यकारिणी सदस्य
1श्री प्रेमचंद सैनी जी (पुण्डरी)
2.श्री ओमप्रकाश जी
3. श्री पालाराम जी
4. श्री सूरजभान जी
5. श्री सत्यपाल शर्मा जी
6. श्री, रमेश चन्दर जी
इन सभी को हरियाणा सर्किल के सभी पदाधिकारिओ और सभी सदस्यों की ओर से बहुत बहुत बधाई.इस अवसर पर हमारे 2 साथिओं ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की है. जल्दी ही माननीय प्रधानमंत्री जी को पेंशन रिवीज़न
सम्बंधित मेमोरेंडम प्रत्येक BDPA(INDIA)के सदस्यों की ओर से भेजे जा रहे हैं,
मेरी सभी सेवा निवृत साथिओं से अपील है की सेवा भावना की प्रवीर्ति के साथ जो साथी हमारे से जुड़ना चाहता है उसकाBDPA(I)
हरियाणा सर्किल मेँ स्वागत है.
चारों ज़िलों के हमारे आदरणीय और कर्मठ साथिओं डिस्ट्रिक्ट सीक्रेटरीज का परिचय आपको दे रहा हूँ.
1.श्री हरिशंकर राय. करनाल
2. श्री राजेश कुमार. कुरुक्षेत्र
3. श्री हरीश चंदर. पानीपत
4. श्री चन्दन सिंह. कैंथल
इन चारों ज़िलों के पदाधिकारिओ की ब्रांचो की मान्यता सर्किल सेक्रेटरीBDPA(I)हरियाणा द्वारा दे दी गई है, और माननीय महा प्रबंधक दूर संचार(बीएसएनएल )
करनाल को ट्रेड यूनियन एक्ट के अनुसार सभी जिला ब्रांचो के डिस्ट्रिक्ट सीक्रेटरीज को सुविधा प्रदान की जाये.
सभी शुभकामनाओं के साथ
आपका शुभचिंतक
यशपाल शर्मा
सर्किल सेक्रेटरी, BDPA(I)
हरियाणा सर्किल
H/Q. घरौंडा