BIHAR CIRCLE NATIONAL PENSION ADALAT ON 08.01.2020 – नियंत्रक संचार लेखा कार्यालय बिहार परिमंडल, सी.सी.ए. भवन, संचार परिसर, बुद्ध मार्ग, पटना-1
फोन सं.0612-2213101, फैक्स-0612-2223509
टॉल फी नं-1800-3456-183
राष्ट्र्यापी पैशन अदालत – 08 जनवरी 2021 (11.00 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराहन तक )
दूरसंचार विभाग / बीएसएनएल पेंशनरों के लिए
दूरसंचार विभाग /भारत संचार निगम लिमिटेड के सेवानिवृत पेंशनरों के पेंशन /पारिवारिक पेंशन से सम्बंधित बिहार की सभी इकाइयों के ऐसे मामलों का निपटारा किया जायेगा, जिसका पहले भी कार्यालय में आवेदन प्राप्त हो चूका है, लेकिन सुधार नही हो सका है. यह अदालत कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वर्चुअल मोड (Virtual Mode) में आयोजित होगा.
चिकाकर्ता लंबित मामलों के ब्यौरा व किया हुआ पूर्व पत्राचार की एक प्रति एवं अपना पूर्ण ब्यौरा यथा- नाग, पता, सेवानिवृति की तिथि एवं यूनिट, पी.पी.ओ. सं. बेंक /पोस्ट ऑफिस का नाम तथा खाता सं, फोन नं. इत्यादि (कानूनी तथा नीतिगत मामलों एवं न्यायालयाधीन मामलों को छोड.कर) निवेदक श्री देवाशीष नाथ, उप नियंत्रक, नियंत्रक संचार लेखा कार्यालय, बिहार परिमण्डल, पटना (दूरभाष संख्या 0612-2213101) को उपरोक्त पते पर भेंजे। आप अपना आवेदन ई-मेल [[email protected]] पर भी भेज सकते हैं।
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख – 02.01.2021 होगी । कृपया आवेदन वाले लिफाफे पर “राष्टव्यापी पेंशन अदालत” अवश्य लिखिये।
राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का स्थान
कार्यालय : नियंत्रक संचार लेखा, बिहार परिमण्डल,
सी.सी.ए. भवन, संचार परिसर, बुद्ध मार्ग, पटना-800001
निवेदक
देवाशीष नाथ
उप नियंत्रक
दूरभाष सं0 0612–221310